खबर लहरिया Blog सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दबंगो का कब्जा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दबंगो का कब्जा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोधौरा बरेठी में दबंगो का कब्जा। लोगों ने सरकारी सम्पति से कब्जा हटवाने की मांग की है।

जिला चित्रकूट,ब्लॉक रामनगर, गाँव लोधौरा बरेठी में 2009 में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गाँव के ही कालिका प्रसाद ने कब्जा कर लिया है। कालिका प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे हॉल में टेंट का रोजगार किये हैं। प्रधान ने बीडीओ को एप्लिकेशन देकर कब्जा हटवाने की मांग की है।

गाँव के लोगों के अनुसार सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभी काम ही चल रहा है लेकिन गाँव के कालिका प्रसाद ने टेंट और एक अन्य व्यक्ति ने कमरे में भूषा भर रखा है।

प्रधान को जेल भेजवाने की मिल रही धमकी

अयोध्या प्रसाद प्रधान ने बताया कि उन्होंने इसके बारे में ब्लॉक बीडीओ से शिकायत की है। कालिका प्रसाद उल्टा उन्हें जेल भेजवाने की धमकी दे रहा है। सरकारी बिल्डिंग में पूरा टेंट हाउस रखकर कब्जा किया है। वह उनकी बात नहीं मान रहा इसलिए उन्होंने अधिकारी को ज्ञापन दिया है कि राकेश और कालिका प्रसाद का कब्जा हटवाया जाये।

लोगों की मांग जल्द चालू हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

गाँव की सुनीता, गीता, रामेश्वर और योगेश कई लोगों का कहना है कि यहां पर अस्पताल बना है। अगर यहां पर दवा मिलने लगे तो होते लोगों को बहुत आसानी हो जाती। कयोंकि अभी गाँव वालों को लगभग 4 किलोमीटर दूर ना जाना पड़े। गर्भवती महिलाओ को यही टीका लग जाता, और भी दवाइयाँ लोगों को मिलने लगती। अभी कितना भी गम्भीर मरीज हो 4 किलोमीटर तो जाना ही पड़ता है।

राजा का कहना है कि यह लगभग 2009 की बनी बिल्डिंग है। अभी तक चालू नहीं किया गया। इस वजह से यहां के कई लोग अवैध कब्जा किए हैं। अपने खुद का सामान यहां पर रखते हैं।

प्रशासन के आदेश पर हटा लेंगे कब्जा- आरोपी कालिका प्रसाद

जब इस मामले में कालिका प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा की जब उन्हें बोला जायेगा तो वह अपना समान हटा लेंगे। अभी इस बिल्डिंग में कोई डॉक्टर नहीं बैठते न ही कोई अधिकारी। इस वजह से सामान रखा है। जब हटाने को बोला जायेगा तो वह सामान हटा लेंगे। प्रधान का उनपर लगाया गया आरोप झूठा है।

नोटिस जारी कर हटवाया जायेगा सामान- खंड विकास अधिकारी

धनेंद्र सिंह खंड विकास अधिकारी रामनगर ने हमें बताया कि प्रधान द्वारा उन्हें सूचना मिली है। यह गांव समाज की संपत्ति है। जो लोग कब्जा किए हैं उनके नाम पर वह नोटिस जारी करेंगें। वहां से वह सामान हटवाया जाएगा।

इस खबर की रिपोर्टिंग सहोदरा द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें :

अयोध्या: करोड़ो का बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सालों से है सुविधाओं के अभाव में