आज बांदा जिला के लामा गांव में का शासन प्रशासन और गांव के लोग इंतजार में हैं. बांदा जिला ब्लाक बडोखर खुर्द गांव लामा के लोगों का कहना है कि विकास कुमार छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के पद पर तैनात था 10 फरवरी 2020 को सुबह आतंकवादियों से मुठभेड़ हुआ जिसमें गोली लगने से 2 जवान शहीद हुए हैं
6 जवान अवस्था रूप से घायल है अब परिवार वालों मे रो रोके हाल बेहाल हैं अभी अधिकारी कुछ नहीं बता रहे थे ऐसी जानकारी मिली है कि 2500000 मौजा सरकार की तरफ से दिया जाएगा विकास कुमार की उम्र 30 साल तक की बताई गई है 7 साल से ड्यूटी पर तैनात थे छत्तीसगढ़ में उसको 25 फरवरी को आना था गांव जिसमें बताया गया है उसके भाई की शादी है अब उसके परिवार में हाहाकार मचा हुआ है
विकास कुमार जवान शहीद की इंतजार में शासन प्रशासन और गांव के ग्रामीणों ने इंतजार में बैठे हुए हैं अभी तक उसकी माता अड्डा डेड बॉडी अभी तक नहीं पहुंची परिवारजनों गांव के आसपास के रिश्तेदार सभी लोग उनका इंतजार कर रहे है बताया जा रहा है शाम 7:08 बजे लगभग आएगनक्सलियों से लड़ते – लड़ते बाँदा जिले का CRPF का जवान शहीद वीओ – मैं वापस आऊँगा , तिरंगा में खुद को लपेट कर कभी ये बाते बाँदा जिले के लामा गाँव का शहीद जवान विकास अपने मित्रों से कहा करते थे !वाराणसी: पुलवामा में शहीदों के घर की मिट्टी से स्मारक बनाकर दी जाएगी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के नक्सलियों से मोर्चा संभालते समय सोमवार की दोपहर बाँदा जिले के लामा गाँव निवासी CRPF जवान विकास कुमार पुत्र श्री रतेन्दर सदन जी को गोली लगने से घायल हो गया जहाँ मुठभेड़ में नक्सलियों घात लगाकर बैठे हुए थे जैसे ही घायल जवान वहाँ से निकलने के लिए उठे तो उन पर गोलियां बरसा दी , जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई वही छत्तीसगढ़ निवासी CRPF जवान पूर्णानंद साहू भी शहीद हो गए !
घटना की जानकारी मिलते ही बाँदा जनपद में शोक की लहर दौड़ गई ! CRPF जवान शहीद विकास कुमार के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ! शहीद जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर रायपुर से 11:04 Am नई दिल्ली , 11:40 Am लखनऊ पहुँचा ! लखनऊ से 11:40 am से बाँदा के लामा गाँव दोपहर 1 बजे पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौप दिया जायेगा।राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।