सोशल मीडिया पर फैंस टीम के सपोर्ट में कहते दिखे, जब जीत हमारी तो हार भी हमारी। सुख अपना तो दुःख भी अपना। दर्द है तो सब मिलकर बांट लेंगे, हम अगली बार फिर आएंगे।
#CWC23: भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा लेकिन वह यह विश्व कप नहीं जीत पाई। इस बार के विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम रही जिनका खेल प्रदर्शन भी बढ़िया रहा। इस पूरे कैंपेन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाये और तोड़े भी पर जो हाथों में वर्ल्ड कप पकड़ने का सपना था, वह इस बार भी रह गया।
19 नवंबर 2023 का दिन, सभी खिलाड़ियों और फैंस के लिए वो दिन रहा जहां हर कोई भावुक था। सब जान और समझ रहे थे कि भारतीय टीम ने कितनी मेहनत की है। हर खिलाड़ी का चेहरा बहुत कुछ कह रहा था। कोई अपनी भावनाओं को कैप के नीचे दबाता दिखा, तो कोई भार के साथ पविलियन लौट गया। किसी के आंखो से आंसू छलके तो कोई स्तब्ध रहा। फैंस की भी यही स्थिति रही।
सोशल मीडिया पर फैंस टीम के सपोर्ट में कहते दिखे, जब जीत हमारी तो हार भी हमारी। सुख अपना तो दुःख भी अपना। दर्द है तो सब मिलकर बांट लेंगे, हम अगली बार फिर आएंगे पर शायद ये तीन खिलाड़ी हमें अगले विश्व कप में देखने को न मिले। यह सोचने भर से ही फैंस के दिल में हलचल है। मीडिया रिपोर्ट्स में इन खिलाड़ियों के नाम विराट कोहली, मोहम्मद शमी व कप्तान रोहित शर्मा बताया जा रहा है, इसका सिर्फ अंदेशा है।
बहुत कुछ एक साथ हो रहा है। आने वाले समय में युवा टीम की कमान संभालेंगे और उस समय फैंस के स्पोर्ट की उन्हें सबसे ज़्यादा ज़रूरत होगी। ये आने वाला समय तो आता रहेगा लेकिन जो आज हर फैन के दिल में हलचल है, हर खिलाड़ी के दिल में कोताहल है उसे मलहम की ज़रूरत है। शायद यह दर्द कुछ वक्त तक न उभरे। ऐसे में फैंस ही भारतीय खिलाड़ियों को इससे उभरने में मदद कर सकते हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’