खबर लहरिया Blog पन्ना में क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला

पन्ना में क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला

पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील में बड़ी फिल्ड में 18 फ़रवरी 2020 को क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रोमांचक मुकाबला

बुंदेलखंड विकास मंच के तत्वाधान में अजय गढ़ में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे मुकाबले में अजय गढ़ इलेवीन व कलिंजर इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबले में अजय गढ़ इलेविन ने मारी बाजी
क्रिकेट मुकाबले में अजय गढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जिसने पहले 3 ओवर में 2 विकेट गिरते ही अजयगढ़ के कप्तान का बल्लेबाजी का फैसला गलत होता दिखा परंतु कलिंजर ने रवि यादव का केस छोड़कर अपनी मुसीबत मोल ले ली क्योंकि रवि ने क्रिकेट में कमबैक करते हुए शानदार 52 रनों की पारी व हर्षित की

28 रनों की पारी खेलकर मैच को पलट कर अपनी टीम को सम्मानजनक 167 रन तक पहुंचा दिया कलिंजर ने अपनी बल्लेबाजी से अजय गढ़ के  दर्शकों को मोहित कर दिया और शुरुआत से ही तेज गति से रन बना रहे थे परंतु कुछ अंतराल में अपने विकेट गंवाने के कारण मैच में आई जीत को गवा दिया

कलिंजर की रोकने के लिए अजय गढ़ कप्तान ने राजाजी को गेम दी और पहले विकेट दिला दिया और पूरे मैच 3 विकेट निकालकर अपना योगदान किया अंतिम क्षणों में कलिंजर को 2 ओवर में 17 रनों की दरकार थी जिसमें अजय गढ़ के कप्तान मोनू त्रिपाठी ने 19 ओवर प्रशांत उर्फ भोला नामदेव को बोल थमा दी कप्तान के भरोसे को ढोला नामदेव ने बरकरार रखते हुए 19वें ओवर को मैडेन ओवर वह 2 विकेट निकालकर मैच अजय गढ़ की झोली में डाल दिया और अंतिम ओवर में कलिंजर को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे अजय गढ़ के कप्तान ने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रवि यादव को थमा दिया और अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन देकर अजय गढ़ जीत का स्वाद चखा दिया

रोमांचक मुकाबले में रवि यादव ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों में 52 रन वह 2 विकेट निकालते हुए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त किया मैन ऑफ द मैच पुरस्कार पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर पवन रैकवार वारराजा गुप्ता ने रवि यादव को देते हुए आगे अच्छी क्रिकेट खेलने को कहा इस मैच में मैच के अंपायर कामता रावत व अमित गुप्ता रहे कमेंट्री विकास शिवहरे द्वारा की गई