अगर आप सोशल मीडिया यूजर्स हैं तो आज का एपिसोड आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हैं तो बिना देर किये चलिए शुरू करते हैं आज की टेक्निकल गपशप।
सोशल मीडिया यूजर्स के लिए canva.com एक बेहतर टूल है। मैं एक एडिटर हूँ और पिछले लगभग दो साल से कैनवा यूज कर रही हूँ और अपने सारे वीडियो यहाँ तक की जो आप यह मेरा शो देख रहे हैं उसका थंबनेल भी मैं कैनवा से ही डिज़ाइन करती हूँ।
ये भी देखें – Whatsapp पर रहें सतर्क! ताकि हो न पाए आपके साथ कोई fraud! | Technical Gupshup
Canva एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप आसानी से अपनी फोटो-विडीओ एडिट, थंबनेल, वॉलपेपर, किसी भी तरह के कॉर्ड, कैलेंडर और भी बहुत कुछ डिज़ाइन कर सकते हैं। जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि इसकी मदद से हम लोग अच्छे-अच्छे ग्राफ़िक बना सकते है लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना है कि इसके मदद से सिर्फ ग्राफ़िक ही नहीं बना सकते है। Canva की मदद से और भी बहुत सारे काम किये जा सकते हैं। जैसे। ..
-सोशल मीडिया के लिए प्रचार बनाने के लिए
-ईबुक डिज़ाइन करने के लिए
-अलग-अलग तरह के प्रेजेंटेशन बनाने के लिए
-इन्फोग्राफिक्स बनाने के लिए
-वीडियो बनाने के लिए
-यूट्यूब थंबनेल बनाने के लिए
-सारे सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए
-फोटो से बैकग्राउंड हटाने के लिए
और भी बहुत चीजों के लिए उपयोग किया जाता है।
आइए अब देखते है Canva का इस्तेमाल कैसे करते हैं। इस वेबसाइट पर आपको कई तरह के फ्री टेम्पलेट मिल जाएंगे जिसका यूज ग्राफिक्स बनाने में कर सकते हैं। मुझे तो कैनवा यूज़ करना बहुत ही आसान लगता है और आपको? कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइयेगा। चलती हूँ, फिर आउंगी एक नये टॉपिक के साथ, टाटा, बाय बाय…
ये भी देखें – अगर फोन गर्म हो रहा है तो ये करें | Technical Gupshup
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’