Uttar Pradesh News, Hindi News, Chitrakoot News
उत्तर प्रदेश में अन्ना जानवर एक बड़ी समस्या है लेकिन जब से योगी सर्कार सत्ता में तब से तो ये एक बड़ा मुद्दा बन गया तभी तो सरकार ने साल 2019-2020 के बजट में गो कल्याण के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जिसमें ग्रामीण इलाकों में गौशाला के रखरखाव और निर्माण के लिए 247.60 करोड़ रुपये, और शहरी क्षेत्र में कान्हा गौशाला और आवारा पशु आश्रय योजना में 200 करोड़ रुपये और आवारा पशुओं की देखरेख के लिए 165 करोड़ रुपये शामिल हैं. लेकिन ये योजना शुरू होते ही गिरती नज़र आ रही है.
जिला चित्रकूट, ब्लाक मानिकपुर, गांव चुरेह केसरुवा में गौशाला तो बना लेकिन गायों के लिए चारा नहीं जिस कारन लगभग 100 गायों कि मौत हो चुकी है