COVID-19 वैक्सीन आपकी सुरक्षा के लिए है, इसे जरूर लगवाएं
देश में COVID-19 की वैक्सीन लगने की प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो चुकी है. फिर भी बहुत से लोग हैं, जो फेक न्यूज और अफवाहों को सुनकर टीका लगवाने से कतरा रहे हैं. इन्हीं भ्रामक दावों की सच्चाई सामने ला रही हैं, रेडियो जॉकी (RJ) सायमा.
क्या COVID-19 वैक्सीन हलाल है?
डॉक्टरों, वैज्ञानिकों के अलावा दुनिया भर के इमाम और मुस्लिम एडवाइजरी बोर्ड हैं, वो लगातार ये बात कह रहे हैं कि मंजूर की गई हर कोरोना वैक्सीन हलाल है. वैक्सीन में जानवरों का कोई पदार्थ, जिलेटिन या शराब नहीं है. इस्लाम में COVID-19 वैक्सीन लेने की इजाजत है.
क्या अलग-अलग समुदाय के लिए अलग वैक्सीन बनी है?
ऐसा बिल्कुल नहीं है. क्या वैक्सीन लगाने से पहले आपका धर्म पूछा जाता है? नहीं न, तो इस तरह की अफवाहों के चक्कर में ना पड़ें और वैक्सीन जरूर लगवाएं.
(कार्ड: फिट)
(कार्ड: फिट)
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगर आपको कोविड टीकाकरण के बाद सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, लाल धब्बे या इंजेक्शन वाली जगह से दूर त्वचा के किसी हिस्से पर रैशेज, तेज या लगातार सिर दर्द, उल्टी के साथ या उसके बिना पेट दर्द, दौरे या धुंधला दिखाई देने जैसी कोई भी समस्या हो, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. हालांकि ऐसी दिक्कतों की आशंका बहुत ही कम है.
यह श्रृंखला क्विंट हिंदी और ख़बर लहरिया पार्टनरशिप का अंश है। लेख क्विंट द्वारा लिखा और रिसर्च किया गया है।
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)