Varanasi News, Hindi News, Loksbha Election 2019
जिला वाराणसी में पार्षदों ने किया नगर निगम का घेराव नगर निगम प्रत्येक व वादों के लगभग 20 पार्षद 8 अप्रैल को नगर निगम अधिकारी को ज्ञापन दिया
जिसमें लोगों का कहना था प्रत्येक मांगों को लेकर लाइट सफाईदूषित जल सप्लाई को रोका जाए चंबल की मरम्मत करवाई जाए अन्य कई मांगों को लेकर किया था जिसमें पता करना था कि हम कांग्रेसी सफाई इसलिए हमारा सुनाई नहीं होता जबकिकेंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है हमें भी तो जनता के बीच से ही चुनकर . पार्षद बनाया गया है जिसमें की अधिकारी से मिलने के लिए 2 दिन पहले से टाइम लिया गया था लेकिनजब पार्षद वहां पहुंचे तो नगर आयुक्त अधिकारी कहे की हम मीटिंग में जा रहे हैं वीडियो कॉन्फ्रेंस का करके चले गए जबकि उन्हें अवगत करा कर हम उन्हें मिलने आए थे उनकी नजर में हमपार्षदों का कोई इज्जत नहीं है अगर नवरात्र के बीच में लाली अब बाकी कामों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम धरने पर दोबारा बैठेंगे जल्द ही रमजान का महीना भी आने वाला है उस पर भी ध्याननहीं दे रहा है यह समस्या पिछले 2 सालों से है इसमें अपर नगर आयुक्त आश्वासन दिया लोगों की समस्याओं को सुना और पत्रक लिया और कहा कि जल्द से जल्द उसे हल करा दिया जाएगा