कोरोना का कहर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री ने महामारी के दौरान प्रभावित मजदूरों को 1000 रुपए मदद देने की घोषणा की है। योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि राज्य में 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए 1000 रुपये प्रत्येक को दिया जाएगा। साथ ही रेहड़ी वालों को 1000 रुपये की राशि दी जाएगी। ये मदद राशि मजदूरों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
महामारी की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है।
प्रदेश में श्रम विभाग के अंतर्गत 20.37 लाख निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं, जिनमें 5.97 लाख श्रमिकों के बैंक खातों का डेटा विभाग के पास उपलब्ध है। ऐसे श्रमिकों के खातों में प्रतिमाह ₹1,000 की धनराशि भेजी जाएगी।— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 21, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमने प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। इस वायरस से घबराने की नहीं, चुनौतियों से लड़ने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि मजदूरों, ठेला लगाने वालों आदि को तत्काल राशन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। यूपी सीएम ने कहा कि राज्य के बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देगी। पीडीएस केंद्रों से ये लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी भी चीज की कमी राज्य में नहीं है। लोग खाने-पीने की वस्तुओं को खरीद क जमा न करें। किसी भी चीज की कमी नहीं है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना का कहर को देखते हुए राज्य के सभी मॉल, स्कूल, कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया था। यूपी सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी गैरजरूरी दफ्तर और सेवाएं भी 2 मार्च तक बंद की गई हैं। योगी सरकार द्वारा जारी आदेश में यह साफ कहा गया है कि किसी तरह के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 2 अप्रैल तक नहीं किया जाएगा।
My address to the nation. #IndiaFightsCorona https://t.co/w3nMRwksxJ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश में शादी जैसे समारोह की इजाजत दी गई है, लेकिन साथ ही यह साफ कर दिया गया है कि शादी में एक समय पर सिर्फ 10 लोग ही मौजूद हो सकते हैं. अस्पतालों में भी सिर्फ इमरजेंसी वार्ड ही खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, बेहद जरूरी काम पर ही घरों से बाहर निकलें, बिना जरूरी काम के घर से ना निकलें।
भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है। 23 मार्च से 25 मार्च तक इन जिलों में लॉकडाउन रहेगा। इन जिलों में आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर का नाम शामिल है। इस इस दौरान जरूरी सेवाएं राज्य में जारी रहेंगी।
कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिये #JantaCurfew आवश्यक है। प्रदेश के 15 जनपदों में सामान्य गतिविधियों को बंद रखा जाएगा।
आप सब से अपील है कि दिशा-निर्देशों का पालन करें। घर में रहें, नितान्त आवश्यकता हो तो ही बाहर निकलें।
यह आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। pic.twitter.com/AOJF69Wqd6— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 22, 2020
लखनऊ के सैकड़ों लोगों की जान सांसत में डालने वाली गायिका कनिका कपूर को लेकर एक और खुलासा हुआ है। अब सामने आया है कि कनिका के साथ मुम्बई के ओजस देसाई भी होटल पहुंचे थे और वह भी दो दिन होटल ताज में रुके थे। 16 मार्च को ओजस ने भी कनिका के जाने के कुछ देर बाद ही होटल ‘चेक आउट’ किया था। ओजस के बारे में अब पुलिस पता लगा रही है। ओजस कनिका प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद भी सामने नहीं आये हैं। ऐसे में पुलिस यह जानना चाह रही है कि ओजस भी तो कहीं संक्रमित नहीं हो गये। उन्होंने खुद को कोरनटाइन कर रखा है या नहीं।
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 332,154 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 14587 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में बीते दो दिन के भीतर 137 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 415 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। केरल में 52 मामले में हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं। दिल्ली में 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल है जबकि यूपी में एक विदेशी समेत 27 मामले सामने आए। तेलंगाना में 11 विदेशियों समेत संक्रमण के 22 मामले आए हैं जबकि राजस्थान में 24 मामले मिले हैं। हरियाणा में 21 मामले जिनमें से 14 विदेशी हैं। कर्नाटक में 26 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। पंजाब में 21 और लद्दाख 13 संक्रमित पाए गए हैं।