कोरोना वायरस: अमेरिका में बाघिन मिली कोरोना पॉजिटिव, भारत ने चिड़ियाघरों के लिए ये आदेश :चमगादड़ों से इंसानों में होते हुए कुत्ते-बिल्ली तक को संक्रमित करने वाले कोरोना वायरस ने पहली बार किसी बाघ को अपनी जकड़ में लिया है। यह दुनिया का पहला मामला है जब किसी बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार, न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में चार साल की मलेशियाई बाघिन नादिया को कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया है।चिड़ियाघर की वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि नादिया को कोविड-19 की शिकायत है।
BREAKING NEWS
4 year old Malayan Tiger in Bronx, New York zoo (USA) tests positive for corona virus
So now its full chance that human and animal both r in danger
If from animal to human corona virus tarnsfer or human to animal situation be critical 😢😢😢#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/PNPiT1Tgeb
— 💞GUSSE~WALA~PYAAR💞 (@JEEVAN_BABA_G1) April 6, 2020
नादिया नाम की इस मादा टाइगर की बहन अज़ुल और दो अन्य टाइगर और तीन अफ्रीकी शेरों में सूखी खांसी देखी गई है। ब्रोंक्स चिड़ियाघर में माना जा रहा है कि चिड़ियाघर के किसी कर्मचारी से ये मादा टाइगर संक्रमित हुई है। चिड़ियाघर की ओर से कहा गया है कि किसी ऐसे कर्मचारी से यह संक्रमण जानवर तक पहुंचा जिसमें पहले लक्षण नहीं देखे गए थे।
चिड़ियाघर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस वायरस के जानवरों पर असर के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है लिहाज़ा इन सबकी निगरानी की जा रही है। इससे मिली जानकारी से कोरोना वायरस संक्रमण के जानवरों पर असर को समझने में भी मदद मिलेगी। इस चिड़ियाघर में चार और भी टाइगर हैं। इनके अलावा तेंदुआ, चीता भी हैं लेकिन इनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए हैं।
अमेरिका के कृषि विभाग ने बयान जारी करके कहा है कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों से बात कर रहे हैं कि क्या चिड़ियाघर या उसके बाहर मौजूद सभी जानवरों का कोरोना टेस्ट कराया जाए या नहीं। कृषि विभाग ने कहा कि अगर कोई कोरोना से पीड़ित है तो उसे बीमारी के दौरान जानवरों से भी दूर रहना चाहिए। अगर पालतू जानवरों की देखरेख करना मजबूरी है तो उनकी देखरेख करने से पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर धोएं।