बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कोरोना टीका लगाने के लिए कैम्प लगाया गया। जिसमें 15 साल से 18 साल के बच्चों को टीका लगाया गया। लड़कियों का कहना था कि कोरोना टीका लगवाने से दिल कांप रहा था और डर भी लग रहा था। जैसे ही इंजेक्शन लगाना शुरू हुआ तो बहुत सी लड़कियां डर गयी। कई ने हिम्मत के साथ कोरोना का टीका लगवाया।
ये भी देखें : कोरोना वैक्सीनेशन: 15-18 साल के बच्चों को अनुमति, ऐसे करें COWIN पर रजिस्ट्रेशन
तिंदवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एनम मिथिलेश श्रीवास्तव का कहना था कि पहली बार 5 जनवरी 2022 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिंदवारी में कैम्प लगाया गया है। 28 दिन के बाद दोबारा कोरोना का टीका लगेगा ताकि बढ़ते कोरोना के प्रकोप को रोका जा सके।
ये भी देखें : देश में ओमीक्रॉन और कोरोना के मामले बढ़े, पार्टियां फिर भी कर रहीं रैली
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)