बांदा: शहरों से निकल कर कोरोना की बीमारी अब गांवों में पैर पसारती हुई चली जा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम मण्डल की बात की जाए तो राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कालेज बांदा के प्राचार्य समेत कई डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी और सफाई कर्मचारी भी कोरोना से नहीं बच पाए। अभी हाल में ही कचेहरी कम्पाउंड के अंदर भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉफ में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है जिससे बैंक को अनिश्चित काल तक के लिए बन्द कर दिया गया है। करीब जुलाई का आधा महीने बीत जाने के बाद लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
जिले में अब तक कोरोना से दो मौतें
जमालपुर में बुजुर्ग की मौत की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि दो दिन पूर्व बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया था। जहां उसका सेंपल लेकर ट्रूनेट के जरिए कोरोना टेस्ट कराया गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बुजुर्ग की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था।