बुंदेलखंड में पानी की तो पहले से किल्लत है लेकिन गर्मी बढ़ते ही और भी दिक्क़ते होने लगी हैं। जिला चित्रकूट, ब्लाक मनिकापुर, गांव टिकरिया जमुनिहाई की आबादी लगभग 50 घर है और वहां पर एक हैंडपंप है। वह भी 3 महीने से खराब पड़ा है। लोगों को पानी भरने के लिए लगभग 1 से 2 किलोमीटर जाना पड़ता है।
ये भी देखें – छतरपुर : पानी की समस्या ने दिया छुआछूत को जन्म
लोगों का कहना है कि हम लोग जब भी पानी लेने जाते हैं वहां लाइन लगानी पड़ती है। मेहनत मजदूरी करने वाले लोग हमारा जीवन हमेशा जंगलों से पूरा होता है। हमने कई बार विभाग में प्रधान से सचिव से अपनी बात कही लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। वह बस चाहते हैं कि पानी की समस्या हल करवा दी जाए।
मानिकपुर के खंड विकास अधिकारी धनंजय ने कहा कि वह पानी की पूरी व्यवस्था करेंगे।
ये भी देखें – प्रयागराज: आदिवासी समुदाय को क्या विरासत में मिली है पानी की गम्भीर समस्या?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’