इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार, देश में कोरोना की बढ़ोतरी की वजह कोविड के प्रति ढील, परीक्षण दर में कमी व कोरोना वायरस के नए संक्रमण का उभरना हो सकता है।
भारत में कोरोना के 5,676 नए मामले सामने आये हैं। वहीं पिछले 24 घंटो में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 37,093 हो गयी है। इसके साथ ही 21 नए मौत के मामलों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,31,000 पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को अपडेट के साथ दी गयी।
ये भी देखें – देसी नुस्खा : सिर के दर्द में काफी फायदेमंद है यह ‘हलवा’
पश्चिम बंगाल में होगी कोविड ड्रिल
टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के 31 सरकारी अस्पतालों में आज कोविड ड्रिल होगी। यह कार्य राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
यूपी में कोरोना के 176 नए मामले
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ में एक दिन में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी समय अंतराल में उत्तर प्रदेश में कुल 176 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को कोरोना के मामलों में उछाल के साथ राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 1,282 हो गई है। गौतम बुद्ध नगर में 302 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद लखनऊ में 273, गाजियाबाद में 164, वाराणसी में 53 और प्रयागराज में 23 हैं। एनके रोड, टुडियागंज से चार और सरोजिनी नगर से 3।
अस्पतालों में मास्क अनिवार्य
ताज़ा अपडेट के अनुसार, मुंबई के सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों, रोगियों और आने-जाने वाले लोगों के लिए फेस मास्क अनिवार्य कर दिए गए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इसकी जानकारी दी।
दिल्ली में कोरोना के फ्रेश मामले
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड के 484 फ्रेश मामले पाए गए हैं व इसके साथ ही पाजिटिविटी रेट 26.58 प्रतिशत पाया गया है।
कोरोना उपचार हेतु $ 5 बिलियन खर्च कर रहा अमेरिका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग ( Department of Health and Human Services) के प्रवक्ता और बिडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार, 10 अप्रैल को कहा कि अमेरिकी सरकार नए COVID-19 टीकों और उपचारों के विकास को गति देने की कोशिश में $ 5 बिलियन से ज़्यादा खर्च कर रही है। निवेश, जिसे “प्रोजेक्ट नेक्स्टजेन” करार दिया गया है और पहली बार व्हाइट हाउस और एचएचएस अधिकारियों द्वारा वाशिंगटन पोस्ट के साथ एक साक्षात्कार में घोषित किया गया है, इसका उद्देश्य कोरोना वायरस से बेहतर सुरक्षा प्रदान करना है, उससे भी जिससे कोविड-19 होने का खतरा होता है जो भविष्य के लिए संकट बन सकता है।
नागालैंड में कोरोना के 2 ताज़ा मामले
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार 10 अप्रैल को नागालैंड में कोविड के दो नए मामले पाए गए जिसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलें वोखा जिले में पाए गए। आगे बताया कि 6 अप्रैल को कोहिमा में भी एक कोरोना का मरीज़ पाया गया था लेकिन वह 9 अप्रैल को रिकवर हो गया। उन्होंने कहा कि नागालैंड में अभी दो कोरोना के मामले हैं व इसके साथ ही किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
कोरोना बढ़ने की क्या है वजह?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार, देश में कोरोना की बढ़ोतरी की वजह कोविड के प्रति ढील, परीक्षण दर में कमी व कोरोना वायरस के नए संक्रमण का उभरना हो सकता है।
महामारी विज्ञानियों (Epidemiologists) ने कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण हर 4-5 दिनों में दोगुना हो रहा है और इस वजह से अब हर दिन कोरोना के 5,000 से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की वजह XBB.1.16 वैरिएंट हैं। कहा गया कि इस संक्रमण की प्रकृति माइल्ड/ हल्की है व इससे अस्पतालों में भर्ती होने की दर में वृद्धि नहीं हो सकती क्योंकि टीकाकरण की वजह से लोगों में संकर प्रतिरक्षा (hybrid immunity) विकसित होने की संभावना है।
वहीं केंद्र द्वारा भी लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीकाकरण लगाने की अपील की गयी है।
ये भी देखें – ईंट-भट्ठों में शुरू हो रहा ज़िग-ज़ैग तकनीक का इस्तेमाल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’