अरविन्द केजरीवाल की जमानत के बाद लखनऊ में यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। अरविन्द केजरीवाल को 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है।
लखनऊ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और आप पार्टी नेता सजंय सिंह ने आज गुरुवार 16 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि “उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं।” लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में सभी तीनों नेताओं ने अपनी बात कही।
लोकसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन को मजबूत करने के लिए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने लखनऊ में सयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। आज सुबह गुरुवार 16 मई को अरविन्द केजरीवाल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल के साथ उनके आप पार्टी के नेता संजय सिंह भी कॉन्फ्रेंस में शामिल थे।
INDIA गठबंधन को वोट करने की अपील
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीएम केजरीवाल ने कहा कि “आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं। मैं 4 बातें रखना चाहता हूं-
इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।
अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा।
अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे।
देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है…”
प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो एएनआई ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, “…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था… जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई… उनका हटना अब लगभग तय है…” एएनआई ने वीडियो साझा की उसमें कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीजेपी की 400 सीटों वाले नारे पर तंज कसा
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी की 400 पर नारे पर भी बात करते हुए कहा कि, “…140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें (भाजपा) 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में ये 99 सीटों के खेल में उलझ जाएंगे, यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा…”
मणिपुर, प्रज्वल रेवन्ना, स्वाति मालीवाल की घटनाओं पर चुप रही बीजेपी
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि, “मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया… हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की… प्रधानमंत्री कहते हैं ये(प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है… पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं तो यही स्वाति मालीवाल, जो महिला आयोग की अध्यक्ष थी रात को उनके समर्थन में गई थीं पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था… AAP हमारा परिवार है। पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है… जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए। वे(भाजपा) स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है। इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है।”
अरविन्द केजरीवाल की जमानत के बाद लखनऊ में यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। अरविन्द केजरीवाल को 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’