चित्रकूट जिले के ब्लॉक कर्वी के प्रान्तीय खंड के अंतर्गत आने वाली सड़क जो भरतकूप से मऊ गांव से लेकर लगभग 10 गांव को वा मजरे को जोड़ती है
भरतकूप से जाने वाली सड़क इतनी खराब है की लोगो का निकलना मुश्किल है लोग आटो या अन्य किसी साधन से भी नहीं जा पाते और न ही पैदल चल पाते हैं
गड्ढा मुक्त सड़को का अभियान गड्ढा युक्त दिख रही है यहां सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं
मऊ बा के लोगों ने बताया लगभग 20.साल से यहां की सड़क की यही स्तिथ है रात बिरात अगर कोई बिमार हो जाए तो कोई लेकर जाने को तैयार नहीं होता न ही जल्दी कोई साधन मिलता
इस सम्स्या को लेकर जिले के उच्च अधिकारियों से सडक़ निर्माण की मांग करी लोक निर्माण राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय से भी कहा लेकिन अभी तक सडक़ नहीं बनी