खबर लहरिया Blog यूपी में अब 10 मई तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, जानिए कैसे करें ई-पास के लिए आवेदन

यूपी में अब 10 मई तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, जानिए कैसे करें ई-पास के लिए आवेदन

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब पूरे यूपी में 10 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।

LOCKDOWN 1

साभार-खबर लहरिया

यूपी में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, अब 10 मई यानी सोमवार सुबह के 7 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा। पहले 6 मई वीरवार की सुबह 7 बजे तक राज्य में पाबंदियां लगाई गयीं थी।

सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का भी निर्देश दिया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स ज़रूरतों को चालू रखा जाएगा।

इन लोगों को नहीं होगी ई-पास की ज़रुरत

इस बीच यूपी सरकार ने एक और आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल या आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, ई-कामर्स ऑपरेशन्स, आपात चिकित्सा वाले व्यक्ति और दूरसंचार, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेवा से जुड़े लोगों को ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी।

ज़रूरी सेवाएं नहीं है तो ऐसे करें शिकायत

यूपी में लॉकडाउन की घोषणा के बाद सरकार द्वारा लोगो को ई-पास के आवेदन हेतु कहा गया है। सरकार ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्र में ज़रूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति नहीं हो रही है तो वह इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए लोग मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत कर सकते हैं।

ई-पास के लिए यहां करें आवेदन

आवेदक ई-पास के लिए rahat.up.nic.in पर उपलब्ध लिंक rahat.up.nic.in/epass के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिले की सीमा में पास जारी करने का अधिकार उपजिलाधिकारी को दिया गया है। प्रदेश की सीमा के अंदर अंतर्जनपदीय ( जनपद के अंदर आने वाले) ई-पास के लिए जिलाधिकारी द्वारा चुने गए अपर जिलाधिकारी लोगों को पास मुहैया कराएंगे।

संस्थानों के लिए जारी ई-पास लॉकडाउन के खत्म होने तक के लिए मान्य होंगे। जबकि आम लोगों के लिए जारी जनपदीय ई-पास ( जिला पास) की वैधता एक दिन और अंतर्जनपदीय (जिला के अंदर) की दो दिन होगी। प्रदेश के बाहर के राज्यों के लोगों के लिए ई-पास डीएम द्वारा ज़ारी किये जाएंगे।

यूपी में बढ़े कोरोना के मामले

द क्विंट की 5 मई की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 352 लोगों की मौत हुई है। जो अब तक की सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी है। वहीं अकेले कानपुर में 66 लोगों की जान गयी है। 24 घंटे में कोरोना के 25,858 नए मामले आए हैं। जबकि 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। लखनऊ में 2407 नए संक्रमित मिले हैं।

वहीं अगर लखनऊ की बात की जाए, जहां प्रदेश में सबसे ज़्यादा कोरोना मामले में देखे गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,079 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इन सबके बावजूद अभी भी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज़्यादा है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में प्रदेश में सबसे ज्यादा 2407 संक्रमित मामले मिले हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना इण्डिया ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में इस समय कुल 13,68,183 मामले हो चुके हैं। जिसमें से 13,798 लोगों को कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 10,81,817 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय राज्य में 2,72,568 एक्टिव मामले हैं। राज्य में हर दिन के साथ मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच राज्य में पंचायत चुनाव भी हुआ। जिसे लेकर कई लोगों द्वारा चुनाव को न करवाने को लेकर याचिका भी दायर की गयी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। जिस प्रकार से सरकार राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा रही है। इससे यह तो साफ होता है कि राज्य की स्थिति कुछ खासा अच्छी नहीं है।