खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: बाँध परियोजना में डूबी लगभग 100 लोगों की जमीन का कहाँ है मुआवज़ा?

ललितपुर: बाँध परियोजना में डूबी लगभग 100 लोगों की जमीन का कहाँ है मुआवज़ा?

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव खटोरा आज दिन बुधवार दिनांक 29.1.2020 को खटोरा गांव के पांच लोगों ने दिया ज्ञापन इन लोगों का कहना है कि हम लोगों को मुआवजा नहीं मिला है जमडार बांध माताटीला बाँध परियोजना जय बंदर डाला है

तो हमारे गांव के जो अपात्र लोग हैं उनकी इस  बाँध परियोजना  में जमीन गई तो गई मकान गया है उन्हें मुआवजा मिल गया है हम लोगों के बल्कि घर गिरने लगे और खेती भी डूब गई है तो हम लोगों को मुआवजा नहीं मिला है कई बार शिकायतें करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है हम लोग कम से कम 2 साल से शिकायतें कर रहे हैं और हर जगह करते हैं जैसे ललितपुर डी एम के पास यहां महरौनी में एस डी एम के पास लेखपाल के पास और कई बार मंगल दिवस में भी दे चुके हैं
घरों में घुस रहा बाँध का पानी देखिए ललितपुर से
आज फिर यहां एसडीएम के पास आए हैं ज्ञापन देने के लिए बार बार आने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है हम लोगों का रुपया कम से कम शिकायतें करते-करते दस हजार रुपये का खर्च आया है और हम लोगों का काम ही हर्ज होता है हम लोग बहुत ही परेशान हो चुके हैं कहीं से भी हम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है

हम लोग ए चाहते हैं कि गरीब लोग हैं कम से कम सरकार एक घर बनाने के लिए तो मुआवजा दे देती जिसमें हमारे बच्चे रह सके और हम भी बांध का पानी की वजह से हमारा मकान पूरा सीड रहा है दीवारों में पानी भर गया है कभी भी गिरने की संभावना है हम लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं रात में गिर ना जाए कम से कम हमारे गांव में 100 लोग ऐसे हैं जो पात्र हैं उन्हें मुआवजा नहीं मिला है

ज्ञानेश्वर प्रसाद पद एसडीएम का कहना है कि हमारे पास आज ही दर पास आई है और जांच करके इसके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी इससे पहले हमारे पास कोई दरकार नहीं आई है अगर यह लोग पात्र हैं इनकी जमीन और मकान बांध में गए हैं तो इन्हें मुआवजा मिलेगा पूरी तरह से कार्रवाई करेंगे