साथियो यह महीना बहुत ही विचलित करने वाला भी था ,कई खबरें मैने ऐसी देखि जिनको देखकर दुःख हुआ और गुस्सा भी आया ख़ास कर जब रोड किनारे गायो को मरते देखि लडकियों का अपहरण और बलात्कार की दर्दनाक ख़बरें देखि कई स्टोरी मेने कबरेज भी करवाई बाँदा में ही रेलवे पटरी के किनारे लडकियों के शव मिले हैं चित्रकूट में लडकियों का एक के बाद एक अपहरण और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं लेकिन वहां की पुलिस कुछ कार्यवाही नहीं कर रही है और हाँ सबसे बड़ी अफवाह बच्चा चोर गिरोह की जिसकी अफवाह में कई बेकसूर लोगों को मारा गया तो क्या ये सारे मामलो में आपके भी सवाल हैं जरुर बताये
तो अब जानते है की हमारी खबरों में आपने कैसे कैसे टिप्पणी की है क्या है आपके सवाल जिनके जवाब आप मेरे मुह से सुनना चाहते हैं तो अब आ गई बारी आपके नाम सहित चर्चा करने की
साथियो पहली खबर है
तहसील दिवस में लोग समस्या लेकर आते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है ऐसी शिकायते काफी समय से चली आ रही है इस लिए हमने 20 अगस्त को तहसील दिवस में जाकर सीधे फेसबुक लाईव किया और जनता की बात सीधे सरकार तक पहुचाने की कोशिश की इस लाईव को देख कर कई तरह के सवाल आये है
सवाल _ ईरश्दअंशारी जी आपने काफी सवाल उठाये है की जनता इसी तरह से परेशान रहती है और अधिकारी नहीं सुनते है और आपने यह भी सवाल उठाया है की योगी के राज में सरकारी कर्मचारी कुछ नहीं सुनते है कोई अगर पहुचता भी है अपनी शिकायत लेकर तो कर्मचारी उनके शाम का खाना भी छुडा कर खा लेगें
जवाब _ इस समस्या के बारे में हमारे द्वारा दिखाया गया फेसबुक लाईव में के जरिये सवाल उठाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद इरसाद भाई में आपके सवालों से बिलकुल सहमत हूँ हमारे यहाँ की सरकारी व्यवस्था इतनी विगड़ चुकी हैं की छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े लेवल के अधिकारियों को भी जनता की समस्या के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता है गरीब जनता दूर दराज के इलाको से आते हैं किसी तरह से भाडा किराया का जुगाड़ करके लेकिन आश्वसन के अलाव कुछ भी नहीं मिलता है लेकिन जरूरी है ऐसे खराब तन्त्र पर सवाल उठाना और टिप्पणी करना
अगस्त के महीना में दोतीन दिन के लिए अचानक से बाढ़ आ गई थी जिंसने कई गावों के जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया था कई गांवो में पानी भर गया गया लोग अपने गाओ में कैद हो गये थे आने जाने के सम्पर्क टूट चुका था गावो से इसका कबरेज कर इस सीन को दिखाने के फोन हमारे पास आ रहे थे हम उन गावो तक पानी को पार करते हुए पहुचे और अपने कैमरे में कैद किया इस बिकराल समस्या को इस यह खबर लोगों को बहुत पसंद आई अपने गावो की समस्या को दिखाने के लिए लोगों ने बधाई दी ऐसे पानी भरे इलाके को पार करके गावो तक पहुचने पर आप लोगों ने हमारा हौसला भी बढाया और कई लोगों ने सवाल भी उठाये की जब बाढ़ आती है सरकारी मदद तुरंत नहीं मिलती है
सवाल _ राजीव दीछित जी आपने कहा है की हमारी न्यूज रिपोर्ट आपको बहुत अच्छी लगी है आपने हमारा हौसला बढाया आपको खबर लहरिया टीम की तरफ से धन्यवाद हमारी कोशिश रहती है की हम ग्राउंड रिपोर्टिंग करें जिससे लोग अपना जुडाव बना पाए तो आप आगे भी हमारी स्टोरी देखते रहें
सवाल _राम क्रपालप्रजापति जी लिखते है बाँदा का कानुन फालतू है ना को नाटा ढाणी डाटा ना को मोड सब ओट के ले जते हैजवाब _ राम क्रपाल जी कानून तो ठीक ठाक बने हैं और लागू भी है लेकिश जिनके हाथ में कानून की डोर है ओ लोग इसका सही ढग से इस्तेमाल नहीं करते है इसी लिए जरूरी है समय समय पर इनपर खबरे दिखाना और आप लोगों के द्वारा सवाल उठाना और चोट पहचाना
एक और बड़ी कबरेज हमने की ओ है बच्चा चोर गिरोह की अफवाह आग में घी डालने का काम करी है इसी अफवाह को लेकर हमने यूपी और एमपी से बड़ी कबरेज की इसकी तहकीकात की आप लोगों को यह खबर बहुत पसंद आई है यह स्टोरी को अब 42 हजार लोग देख चुके है इसमे भी कई अलग अलग तरह के सवाल आये हैं
सवाल अवनीश कुमार त्रिपाठी जी आपका सवाल है की _Awanish kumar जय हिंद जय भारत Tripathi6 days ago
यह केवल अफवाह फैलाई जा रही है इसका मेन केंद्र कहीं ना कहीं राजनीति से जुड़ा हुआ है मौजूदा सरकार को बदनाम करने का एक क्रंतिकारी पक्षियों का कदम है
जवाब _ अवनीश जी यह अफवाह हर यह बात बिलकुल सही हर लेकिन अफवाह राजनीति से कितना जुडा है या नहीं इसका जवाब दे पाना मेरे लिए मुश्किल है लेकिन ये जरुर कहुगी की सरकार ऐसी अफवाह को रोक पाने में नाकामयाब है जिस तरह से बेकसूर लोग बुजुर्ग लोग बिचिप्त लोग मारे जा रहे है और पुलिस बिना जाने उनको थाना में बंद कर रही हर वो ठीक नहीं है मैं बाकी लोगों से यही अपील करती हूँ की बच्चा चोर गिरोग की सिर्फ अफवाह है ऐसी अफवाह का बढावा न दे न ही बेकसूर लोगों को मारे
तो साथियो और भी बहुत सारी स्टोरी है जिनपर बहुत कमेन्ट है अभी के लिए इतना ही अगली बार के खबरों में आपके और सवालों का जवाब देने और आप लोगों से बात करने के लिए फिर मिलती हूँ तबतक ले लिए नमस्कार