जिला चित्रकूट ब्लाक कर्वी लक्षिमन पुरी , नावघाट और मऊ गांव कोलमजरा , मुरका अभी यहा लोगो कंबल नही मिला न आलाव जल रहा इस साल तहसील के तरफ से कर्वी मे कम्बल नही बटा है डंठ लगने से एक आदमी के 1 जनवरी को मौत हो गई न विकलांग विधवा वृधा किसी को कम्बल नही मिला
तहसील के कइयो दरकी चक्कर लगाये पर तहसील से भगा देते है इस तरह से गरीब का कोई नही सुनता है घर मे कपडा नही है तो बोरा बिछा के गुजारा करते है पैसे से खरीख के आग जलाते है इस मोहल्ला मे कोई झखकने तक नही आते है नगर पलिका से कुछ सहयोग मिल जाता है पर तहसील के तरफ कुछ हम गरीब को नही मिला अभी भी डर बना है की डंठ न लग जाये पर कोई अधिकारी ध्यान नही देते है रोज का मजूरी करते है खाने के लिए होता है इसी तरह कोलमजरा गांव लोगो कंबल नही मिला है न आलाव जल रहा है लोग पत्ता तोड के बेजते तभी खाने के लिए होता है एक कपडा मे गुजारा करते न स्टेशन मे आलाव नही जल रहा है इस समय इतना डंठ है की आय दिन मौत होती है पर सरकार कोई ध्यान नही देती हैललितपुर: कंबल वितरण न होने के कारण महिलाएं आई एसडीएम को पत्र देने
कोलमजरा प्रधान सुशीला देवी का कहना है इस साल कोई कंबल नही आया न आलाव के लिए कुछ सुविधा नही हुआ है मै कइयो बार लेखपाल को फोन करके कही हूं
बरगढ क्षेत्र के कानून गो अश्वनी कुमार कहना है की मऊ तहसील मे कुछ कंबल आये थे तो बाट दिया गया है मुरका कोलमजरा बाकी है जब कंबल आये गा तो बाट देंगे आलाव दो जगह जल रहा है जहा बाकी जलवा दूंगा
मऊ तहसीलदार संजय अग्ररहणी का कहना है की मऊ तहसील मे 1050 कंबल आये है तो कुछ गांव मे बाट दिया गया अभी 28 बाकी है मुरका मे बाट दिया जायेगा आलाव का बजट 75 हजार आया है तो कुछ जगह आलाव जल रहा है जहा बाकी है जलवा दिया जायेगा