उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अम्बेडकरनगर के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने करोड़ों की सौगात का तोहफा दिया है। योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर अम्बेडकरनगर को विकास का तोहफा भेंट किया है।
उन्होंने आज अम्बेडकर नगर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने अम्बेडकर नगर की जनता के लिए 1212 करोड़ की परियोजनाओं के लिए पूरे जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “अयोध्या का विकास हो रहा है इसका सीधा लाभ अम्बेडकर नगर को मिलेगा,अयोध्या कोरिडोर से अम्बेडकरनगर सर्वाधिक लाभान्वित होगा।”
ये भी देखें – चित्रकूट के इटवा गांव का बिगड़ा मॉडल
बता दें कि 9 साल में पहली बार अंबेडकरनगर की धरती पर उन्होंने जनसभा की है। इतनी धूप और गर्मी के बीच भी लगभग 10000 से ऊपर लोग इस जनसभा में शामिल हुए।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’