खबर लहरिया National टीकमगढ़ में 5 अगस्त को होगा सीएम शिवराज चौहान आगमन

टीकमगढ़ में 5 अगस्त को होगा सीएम शिवराज चौहान आगमन

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के विधानसभा जतारा क्षेत्र के ग्राम बैरवार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को 5 अगस्त को जनसभा संबोधित करने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इन तैयारियों का आयोजन दस दिनों से किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर सभा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया जा रहा है और उन्हें दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

आज कमिश्नर और कलेक्टर अवधेश शर्मा, जतारा एसडीएम और सभी कर्मचारियों ने सभा स्थल का जायज़ा लिया है और व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देने आदेश दिया है।

ये भी देखें – लोकसभा चुनाव 2024 : गठबंधन और बदलते नामों की राजनीति, सांत्वनाओं का खेल

जतारा विधानसभा के विधायक बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक से हमने इस बारे में बात की, तो उन्होंने बताया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जतारा विधानसभा के बैरवार गांव में 5 अगस्त को जनसभा को संबोधित करने के लिए आगमन हो रहा है। इसकी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं और इसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं और व्यवस्थाओं का जांच परख किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

ये भी देखें – Gyanvapi Case: मस्जिद को लेकर सर्वेक्षण हुआ शुरू, मुस्लिम पक्ष ने दी चुनौती, SC करेगा आज सुनवाई

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke