चित्रकूट जिले के लोहदा गांव की निवासी सदभावना की शादी 15 साल पहले रामनगर थाना क्षेत्र के ममसी अंतर्गत गुडौली गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच रिश्तों में तनाव चल रहा था। पति श्रीचंद्र प्रदेश से मजदूरी करता है और चार दिन पहले साली की शादी के सिलसिले में घर आया था। इसी दौरान पति-पत्नी में बहस हुई। श्रीचंद्र का कहना है कि बीती रात सदभावना ने जहर खाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने समय रहते रोक लिया। लेकिन अगली सुबह कब उसने जहर खा लिया, यह वह देख नहीं पाया। महिला की मां का कहना है कि पिछले एक महीने से दोनों के बीच फोन पर रोज़ झगड़ा हो रहा था। इस बार लड़ाई साली की शादी में शामिल होने को लेकर हुई थी। सतभावना का कहना था कि घर टूटा हुआ है, ऐसे में दोनों में से एक ही शादी में जाए। इसी बात ने विवाद को और बढ़ा दिया। दुखद रूप से यह कलह उसकी जान ले बैठी।
ये भी देखें –
चित्रकूट: इण्टर कॉलेज में दो प्रधानाचार्य की नियुक्ति के कारण हो रहे आपसी झगड़े
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’