खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट- बाढ़ पार करने वाले नाविकों को नहीं मिला उनका पैसा

चित्रकूट- बाढ़ पार करने वाले नाविकों को नहीं मिला उनका पैसा

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव मऊ मन्डौर मबई यहां के लोगों का कहना है 3 महीना पहले जमुना जी में बाढ़ आई थी  लेकिन बाढ़ पार करने वाले नाविकों को  लेकिन अभी तक का पैसा नहीं मिला है।

अधिकारी आश्वासन दिए थे कि 3 दिन के बाद पैसा मिल जाएगा लेकिन 3 महीना बीत गया अभी तक हमारी मजदूरी नहीं मिली है। पूरा 24 घंटा सवारी नदी से निकालते रहे।

मन्डौर रोड के नदी में और मबई रोड के नदी में नाव से सवारी निकालते रहें खाने के लिए भी समय नहीं मिलता था। अधिकारियों ने बोला था की किसी भी सवारी से पैसे नहीं लेना मजदूरी आप सबको साशन के तरफ से दी जायेगी लेकिन नहीं दी गई। 23 दिन नौ चलाकर सवारी निकाले हैं कई बार एसडीएम साहब को ज्ञापन दिए पर अभी तक का पैसा नहीं मिला है। जब पैसा नहीं देना था तो आश्वासन क्यों दिया।

हर मंगलवार हम नाविकों को  आना पड़ता हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। जितना पैसा नही मिलता उतना ज्यादा हमारा किराया और फॉर्म भरने में पैसा लग जा रहा है। दौड़ दौड़ कर आते हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है संतरा देवी ने बताया की हमारे घर में नौ लोग हैं खाने वाले कहाँ से खर्चा आये।

नाव चलाकर सबको पार उतारना दिन रात खींच खींच कर कितना मुश्किल काम है पर सरकार सुनती नहीं। हमारी रोजी रोटी का सवाल था चार पैसे कमाने के लिए हम काम करते हैं अगर पैसे ही नहीं मिलेंगे तो काम करने का क्या फ़ायदा होगा। हर बार की तरह इस बार फिर आश्वासन ही मिला है।

मऊ एसडीएम लोगों को ज्ञापन लेते वक्त आश्वासन दिए हैं। मैं सरकार के यहां लिखकर भेज दिया हूं और जब पैसा आ जाएगा आप लोगों के खाते में चला जाएगा इस तरह के आश्वासन अधिकारी हमेशा देते रह गए पर अभी तक का पैसा नहीं मिला।