चित्रकूट: देश में लगे लॉकडाउन का जनता कर रही पालन :कोरोना वाइरस से पूरा देश जूझ रहा है यू पी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने आदेश दिया की पूरा भारत 25 से 27 तक बंद रहेगा वही 24 मार्च को प्रधानमंत्री चित्रकूट जिले में 29 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रकूट दौरे के बाद का नजारामोदी ने लाइव करके पूरे भारतवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा की करोना वाइरेस से बचाव का हमारे पास कोई साधन नहीं है अन्य देशो मे जहां कोरोना वायरस से प्रभावित हुए भारी संख्या मे पीड़ित लोग हैं वहां से यही सीख मिली है की लोग खुद से सुरक्होषित रहे खुद को अपने घरो मे बंद कर ले इस तरह 21 दिन के लिए लाँकडाऊन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा यही एक रास्ता है जिसमें जनता सुरक्षित रह पाए 21 दिन अगर हलात नहीं सुधरे तो 21 साल पिछे भारत चला जाएगा यही जरूरी है लोग खुद को सुरक्षित रखे घर मे रहे यही देखना गया की चित्रकूट में लोग ज्यदातर सरकार के नियमो का पालन कर रहे है सडको पर भी कम ही निकल रहे है पुलिस भी अपनी काम अच्छे से निभा रहे है और लॉकडाउन का जनता भी सहयोग कर रही है इसमें और नियमो का पालन कर रही है धानमंत्री ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया. उन्होंने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए देश में रात 12 बजे से 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया. उन्होंने कहा कि देश को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. रात 12 बजे रात से घर से निकलने पर पूरी तरह पांबदी लगाई जा रही है. पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए देशवासियों का आभार भी व्यक्त किया. इससे पहले पिछले गुरुवार को उन्होंने देश को संबोधित किया था. तब उन्होंने रविवार को जनता कर्फ्यू का एलान किया था.