चित्रकूट जिले के ट्रेज़री कोषागार में पेंशन भेजने के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के घोटाले ने पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। SIT की जांच में अब तक 32 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें सरकारी कर्मचारी, दलाल, पेंशनर और 3 महिलाएं भी शामिल हैं। जांच में सामने आया कि 2018 से 2025 के बीच, मृत पेंशनरों को जीवित दिखाकर, उनके खातों में लाखों रुपये भेजे गए और फिर रकम निकाल ली गई। सबसे ज्यादा हेराफेरी रिटायर्ड टीचरों के खातों में की गई है। आरोप है कि कोषागार कर्मचारियों, अधिकारियों, दलालों और पेंशनरों के परिजनों ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया। चित्रकूट SP अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक की रिकवरी हो चुकी है, और जांच अभी भी जारी है।
ये भी देखें –
UP Chitrakoot: 100 करोड़ के कोषागार घोटाले का खुलासा, 4 कर्मचारी 93 पेंशनर नामजद, CBI जांच की मांग
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke