खबर लहरिया कोरोना वायरस चित्रकूट: बेटी होने के बाद बढ़ गई ससुराल वालों की प्रताड़ना, विवाहिता ने लगाया आरोप

चित्रकूट: बेटी होने के बाद बढ़ गई ससुराल वालों की प्रताड़ना, विवाहिता ने लगाया आरोप

एक तरफ कोरोना की महामारी दूसरी तरफ न्याय के लिए भटकते लोग. ऐसा ही एक मामला चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र का है. मानिकपुर कस्बा जवाहर नगर मोहल्ले का जिसमे जगमोहन शुक्ला का आरोप है मैने अपनी बेटी की शादी दो साल पहले बढैया गांव के निवासी पंकज मिश्रा के साथ की थी. उनकी मांग थी मोटरसाइकिल, भैस और सोने की अंगूठी, सोने की सलाई की लेकिन मै सोने की अंगूठी और सलाई नहीं दे पाया था. फिर लड़की गर्भवती हो गई तो ससुराल वाले छोड़ गये.

जगमोहन ने बताया जब हमारी लड़की को बेटी हूँ तब भी ससुआल वाले नहीं आये बाद में बोले अंगूठी सलाई दोगे तब ले जायेगे. हमने अंगूठी और सलाई दी तब लेकर गये और प्रताड़ित करने लगे. 17 फरवरी 2020 मारा पीटा, 18 फरवरी 2020 की सुबह सोते समय मिट्टी का तेल डाल कर जान से मारने की कोशिश की. लडकी के साथ उसकी बच्ची भी लेटी थी उसके उपर भी तेल आ गया जिसमे उसके सर मे जख्म हो गया. लड़की ने 112 नम्बर पर फोन किया मौके पर पुलिस आई लेकिन अभी भी ससुराल वाले धमकी दे रहे हैं.

तारीख तो पड़ती है लेकिन कोरोना की वजह से कोट खुलता नहीं न्याय नहीं मिल रहाएक तरफ कोरोना की महामारी दूसरी तरफ न्याय के लिए भटकते लोग ऐसा ही एक मामला चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र का है मानिकपुर कस्बा जवाहर नगर मोहल्ले का जिसमे जगमोहन शुक्ला का आरोप है कि मैंने अपनी बेटी की शादी दो साल पहले बढैया.गांव के निवासी पंकज मिश्रा के साथ की थी शादी मे सबकुछ दिया उनकी मांग थी मोटरसाइकिल ,भैस और सोने की आंगूठी सोने की सलाई मैं सोने की आंगूठी सोने सलाई नहीं दे पाया था.

फिर लड़की गर्भवती हो गई तो ससुराल वाले छोड गये लडकी के लडकी भी हो गई जबसे ससुराल वाले नहीं आए बच्ची होने पर बुलाया तब भी कोई नहीं आया बाद मे आए तो बोले आंगूठी सलाई दोगे तब लड़की लेकर जाएंगे. हमने आंगूठी और सलाई दी और लड़की को लेकर गये. ले जाने के बाद वहां जाकर लड़की को प्रताड़ित करने लगे 17 फरवरी, 18 फरवरी 2020 की सुबह सोते समय मिट्टी का तेल डाल कर जान से मारने की कोशिश की लड़की के साथ उसकी बच्ची भी लेटी थी उसके उपर भी तेल आ गया जिसमे उसके सर मे जख्म हो गया. लड़की जाग गई. उसने फोन कर दिया मुझे और 112 नम्बर पर पूलिस मौके पर पहूंच कर लड़की को लेकर आई और रिपोट दर्ज की. लेकिन अभी भी हमे धमकी देते हैं की कुछ नहीं कर पाओगे. कोरोना की वजह से तारीख पड़ती है कोट खुलता नहीं न्याय अभी तक मिल नहीं रहा.