चित्रकूट: लॉकडाउनलॉकडाउन से वाराणसी, टीकमगढ़ और ललितपुर जिलों में लोगों को खाना नहीं हो रहा नसीब में सपेरा दिखाने का रोजगार बंद, भुखमरी की कगार पर है सपेरा समुदाय :चित्रकूट के ब्लॉक कर्वी गांव कोलगदय्या के मजरा कछार पुरवा मे खेत मे 15 साल से सपेरा समुदाय के लोग रहते रहते हैं 7 परिवार जिसमे लगभग 30 लोग हैं बच्चे पूरूष महिला उनका पुश्तैनी काम है सांप दिखा कर बीन बजा कर रोजगार करना यही उनका जीवन यापन का जरिया है रोज की कमाई रोज खर्च हो जाती रोज ही वो खाने भर का राशन लाते इस लाँकडाऊन मे अब वो अपना काम नहीं कर पा रहे न ही उन्हें कोई समाजसेवी न को प्रशासन की तरफ से कोई मदद मिल रही है भूखे रहते हैं एक दिन रूकमणी सेवा संस्थान से राशन पहूचाया गया सपेरों ने बताया वो राशन सिर्फ दो टाइम चला अब कही मांगने जाते हैं तो लोग देते भी नहीं यहां तक की लोग हमे दुकानों तक मे नहीं आने देते न ही समान देते हैं ,कही से कर्वी बस स्टाफ के पास से मांगने जाते है एक डिब्बा देते हैं जिसमें चार पूरी होती हैं उसमें हम खाएं या बच्चों को खिलाएं उतने ही आधी आधी पूडी बच्चों मे बाट देते हैं