चित्रकूट: देखिये किन लोगो को मिला निशुल्क खाना और राशन :कोराना वाइरेस के चलते लाँकडाऊन मे मजदूर तबका रोजमर्रा डेलीवेस पर काम करने वाले लोगों की तो हलत भुखमरी की कगार मे है सरकार ने बहुत बजट भुखे गरीब मजदूरों के नाम दिया है लेकिन वो बजट कहा जा रहा है जब गरीबो को भुखे रहने की नौबत आ गई तरौंहा के गरीब लोगों ने बताया अभी तक हमारे यहां कोई नही आया भूखे सोना पड रहा है इस बंदी मे नमक तक को तरस गए सरकार की तरफ से कुछ नहीं सहयोग मिला सिर्फं पूलिस के आलावा हमारे यहां कोई नही आया पूलिस भी अपनी ड्यूटी करने आती है जो लोग बाहर होते हैं उन्हें अंदर जाने को बोलती है हम भूखे हैं हमारे यहां खाने को है या नही कोई नहीं आता जिले मे देखने को मिल रहा है की कुछ समाजसेवी संस्था के लोग नगरपालिका की तरफ से कही खाना तो कही राशन वितरण तो हो रहा है लेकिन क्रम से नहीं हर किसी को नहीं मिल पा रहा ऐसे ही चलता रहा कोराना वाइरेस तो आए या न आए भुखमरी जरूर आ जाएगी और जाने कितनी मौते भूख से होंगी जब तक सरकार के नियमों का पालन धरातल मे नहीं किया जायेगा जमीनी स्तर मे जब तक सरकारी कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ इस करोना जैसी महामारी से गरीबों को भर पेट खाना न दे देंगे सरकार ने जो घोषणा की है उसको पूरी इमानदारी से नहीं निभाएंगे | निशुल्क खाना मिलने से लोगों को बहुत राहत मिली है
चित्रकूट: देखिये किन लोगो को मिला निशुल्क खाना और राशन
अगला लेख