चित्रकूट : पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत साल 2022 तक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया था। ब्लॉक मानिकपुर गाँव ऊंचाडीह पुरवा अमरपुर में 40 घर है जिसमें से सिर्फ एक ही परिवार को आवास योजना का लाभ मिला है। बाकी के घर आज भी योजना के लाभ से वंचित है। ग्रामीणों की मानें तो उनके गाँव में रोज़गार की भी कोई सुविधा नहीं है।
ये भी देखें – किसान की बेटी समाज की बेड़ियाँ तोड़ बनी पत्रकार, सुनीता देवी। कोशिश से कामयाबी तक
मामले को लेकर हमने रामनगर ब्लॉक के विकास खंड अधिकारी धनंजय सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि जो लोग आवास के लाभ से वंचित है उनके लिए कैंप आयोजित किया जाएगा और आवास के पात्र लोगों को चिंहित करके उन्हें आवास दिया जाएगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें