खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : दस सालों से सड़क का नहीं हुआ निर्माण

चित्रकूट : दस सालों से सड़क का नहीं हुआ निर्माण

जिला चित्रकूट ब्लॉक कर्वी गांव बना के लोगों का कहना है कि तकरीबन दस सालों से उनके यहां की दो किलोमीटर तक की सड़क खराब है। कलेक्टर को बताने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

बरसात के मौसम में गाड़ी नहीं निकल पाती। आने-जाने में दिक्कत होती है। यहां तक की वहां से साधन लेने में भी दो सौ का भाड़ा लग जाता है। कोई साधन नहीं होता तो लोग बच्चों को साइकिल के ज़रिए स्कूल लेकर जाते हैं लेकिन बरसात के समय उसमें भी दिक्कत होती है। लोगों ने कई बार प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की पर कुछ नहीं हुआ।

ये भी देखें – वाराणसी: 1 महीने से सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ा गया, कब होगा कार्य पूरा?

अशोक जाटव अध्यक्ष, जिला पंचायत बनाड़ी, इनका कहना है कि जो सड़क पड़ी है उसकी नाम करवाई है और वो नाम करवाने के बाद टेंडर प्रक्रिया में लाया गया है l जो सड़क पड़ी है लोगों की मांग थी की जल्दी बने तो निश्चित रूप से बनवाने का काम करेंगे।

ये भी देखें – सड़क निर्माण के हर प्रयास हुए असफल, ग्रामीणों की बढ़ रही परेशानी

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)