14 नवम्बर 2018, ज़िला चित्रकूट, hindi news
चित्रकूट जिले के ब्लाक मानिकपुर के गॉंव माराचंद्रा के लोगों का आरोप है कि कम से कम 3000 की आबादी वाले क्षेत्र को अब तक कॉलोनी नहीं मिल पा रही है ।
उनका ये भी कहना है कि न ही उन्हें शौचालय जैसी सुविधाएँ प्राप्त कराई गई हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा जितनी भी योजनायें बनाई जाती हैं उन सबका लाभ अमीर लोग उठा लेते हैं। जिस कारण गरीबों को और भी परेशानियाँ हो जाती हैं।
ज़मीन न मिल पाने की वजह से लोगों को कच्चे मकानों में रहना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें हर पल घर गिरने का डर भी बना रहता है।
आवास की एप्लीकेशन लोगों द्वारा कई बार भरी जा चुकी है पर लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रधान द्वारा भी लोगों को किसी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं हो पा रही है।