चित्रकूट: लॉकडाउन में आदेश के अनुसार नही हो रहा राशन वितरण : चित्रकूट जिला ब्लॉक कर्वी ग्राम पंचायत रैपुरवा मांफी मजरा ढफाई आदीवासी बस्ती यहां के लोगों का कहना हम आगरा गये थे आलू बिनने जाते ही लाँकडाऊन हो गया किसी तरह वहां से आए यहां प्रशासन ने हमे कोरनटाइन मे रख दिया और 14 दिन बाद 13 तारीख को जब हमे छोडा गया सारी जांच कराने के बाद गांव आए तो कोटेदार ने हमे सिर्फं उतना ही राशन दिया जितना हमें पहले से मिल रहा था बस पैसा नहीं लिया और जो इस महिने ज्यादा राशन पांच, पांच किलो हर यूनिट मे मिलना था वो नहीं मिला , कोटेदार से मांग करी तो वो बोला अब बट गया अगले महिने मिलेगा हमारे पास इतना पैसा नहीं जो हम खा सके जो राशन मिला है वो दस दिन भी नहीं चलेगा , अगर लाँकडाऊन नहीं होता तो किसी तरह मजदूरी करते और खरीद कर जैसे रोज खाते कमाते थे उसी तरह गुजारा करते