सबका साथ सबका विकास का नारा हम सुनते आ रहे हैं सरकार बढ़चढ़ कर प्रचार प्रसार भी कर रही है। चित्रकूट जिले के कस्बा कर्वी के कुबेरगंज मोहल्ले मे लो वोल्टेज की सम्स्या से लोग परेशान हैं।
सरकार का दावा घर घर बिजली पहूंचेगी कुछ हद तक ये दावा सही साबित तो रहा हैं ।फिर भले ही कही तार हो या कहीं खाली खंभे हो,या कही सिर्फ मीटर ही लगे हो। बता दू की कर्वी के कुबेरगंज मोहल्ले की मलिन बस्ती का है। जहां लगभग 50 दलित जाति के लोग निवास करते हैं। वहां के लोगों ने बताया एक साल से लो वोल्टेज होने की वजह से न बच्चे पढाई कर पाते हैं, और न ही पंखा कूलर बिजली का कोई समान चलता है पंखे ऐसे चलते हैं जैसे बस हिलते हैं। अक्सर उनके घर के फ्रीज, कूलर भी फुंक जाते हैं। इतनी गर्मी में वह बिना पंखे के सोते हैं। एक साल से हर जगह शिकायत कर चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)