खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : इस चुनावी त्योहार, पाठा क्षेत्र की आवाज सुनो सरकार | UP Polls 2022

चित्रकूट : इस चुनावी त्योहार, पाठा क्षेत्र की आवाज सुनो सरकार | UP Polls 2022

ज़िला चित्रकूट के ब्लॉक मानिकपुर के अंतर्गत आने वाला गाँव चुरेह केशरुवा कोलान के लोग आज से नहीं बल्कि कई दशकों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यहाँ जब-जब चुनाव का माहौल आता है, तब-तब नेताओं और विधायकों का तांता इस क्षेत्र में तो लग जाता है। लेकिन आजतक किसी ने भी बुंदेलखंड क्षेत्र के इस हिस्से से पानी की समस्या को दूर करने के लिए कोई कार्य नहीं किया है।

ग्रामीण अपनी समस्या बयान करते हुए बताते हैं कि गाँव से सटे रेलवे ट्रैक को पार करके ग्रामीणों को कुँए से पानी भरने जाना पड़ता है। लोगों की मानें तो कई बार पानी लाने गए बच्चे और बड़े ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान भी खो बैठे हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी इस गाँव में लोगों को पानी की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। लोग जाड़ा, गर्मी, बरसात सुबह सवेरे उठ कर रेल की पटरियां पार कर पानी भरने के लिए कुँए के पास लाइन लगा लेते हैं।

ये भी देखें – दलित वोट बैंक की लहर किसकी तरफ? | UP Elections 2022

गाँव में सिर्फ पानी की ही समस्या नहीं है, बल्कि यहाँ विकास का नामोनिशान नहीं है। न ही गाँव में आज तक किसी को आवास मिला है और न ही प्रधान ने कोई भी विकास कार्य करवाया है।

लोगों की मानें तो सरकार ने अपनी तरफ से कार्य तो पूरे करवाए हैं, लेकिन ये कार्य ज़रूरतमंदों तक पहुँच नहीं पाए। लोग विकास की आस में आज तक बैठे हुए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या इस विधानसभा चुनाव के बाद इस गाँव में पानी की समस्या का कोई हल निकलेगा या नहीं।

ये भी देखें – UP Elections 2022 : निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, 10 फरवरी से 7 मार्च तक EXIT POLL पर लगाई रोक

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)