जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर, गाँव पहाड़ी। यहाँ की आबादी लगभग 700 है। 100 घर की आबादी में कई प्रधानी बीत गई लेकिन आवास नहीं मिला है। लोगों का कहना है कि सरकारी आवास तो उन्हें मिलना चाहिए क्योंकि वह लोग बहुत गरीब हैं। मेहनत मजदूरी करके खाते हैं। किसी तरह से अपने बच्चों का अपना भरण-पोषण करते हैं। कई बार प्रधान से कहें और पिछले साल वीडियो के पास दरखास देने गए थे मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी देखें :
LIVE महोबा: आदिवासी परिवार आज भी पन्नी डालकर कर रहे गुज़ारा, योजनाओं का लाभ नहीं
प्रधान हनीफ खान का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से चर्चा किया लेकिन उनका कहना है कि जैसे आवास आएगा सूचना दी जायेगी। प्रधान अपने तरफ से कुछ लोगों की लिस्ट बना चुके हैं। अभी गाँव में 50 लोग ऐसे हैं जो पात्र हैं। इसकी लिस्ट उन्होंने ब्लॉक पर भेज दी है।
रामनगर एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह का कहना है कि अभी नई लिस्ट नहीं बन रही है। अभी जो पुराना कार्यकाल में आवास पास हुए थे उनका काम चल रहा है। नये आवास के लिए सचिव द्वारा सर्वे करके उन लोगों को लिस्ट में नाम जोड़ लिया जाएगा।
ये भी देखें :
ललितपुर: नहीं मिला आवास, बरसात में पन्नी डालकर रह रहे ग्रामीण
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)