खबर लहरिया कोरोना वायरस चित्रकूट: बाहर से आये लोगों को 14 दिन के लिए रखा गया अलग स्कूल में

चित्रकूट: बाहर से आये लोगों को 14 दिन के लिए रखा गया अलग स्कूल में

बाहरी लोगों को 14 दिन के लिए रखा गया अलग स्कूल में :चित्रकूट जिले मे जिलाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया योगी अदित्यनाथ के आदेश के अनुसार जो लोग जहां हो उनको वही रोका जाए चित्रकूट मे लगभग डेढ सौ लोग अलग अलग जगह से थे कानपुर दिल्ली लाल कुआं भरूआ और भी अन्य शहर से जिन्हें चित्रकूट के प्रशासन ने बेडी पुलिया मे रोका गया और उनके रूकने की व्वस्था कराई गई खाने पीने की व्यवस्था करी गई और सर्कार का यह कदम कहीं न कहीं बिलकुल सही भी है क्यों की ये वायरस जादातर बाहर के लोगों के आने से फ़ैला है और महामारी मचा के रखे है |  अगर इस तरह  की सावधानी न बरती गयी तो बहुत बड़ी आपदा आने से ल्कोई नहीं रोक सकता

टेस्ट कराने के बाद 14 दिनो तक वहीं रखा जाएगा उसके बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा प्रशासन के इस फैसले से बाहर से आए मजदूर खुश नहीं बहुत घबराए हुए हैं उनका कहना है हमे आने ही न दिया जाता क्यो प्रशासन हमे यहां तक आने दी क्यों चलाई बसे हम जहाँ थे वही रहते चाहे भूखे रहते जैसे भी रहते हम वहां से इसलिए आए की किसानी का समय है खेती का काम कर लेंगे पहले ही ओलावृष्टि से सारी फसल नष्ट हो गई है जो बची फसल है उसी को काट लेंगे पर अधकारी हमे जाने नहीं दे रहे हमे जैसे यहां रख रह हैं उसी तरह हमारे  गांव मे ही रख दे वहां भी स्कूल पंचायत भवन सब खाली पडे हैं वहां रह कर हम सब बाहरी  लोग अपने खेत का काम तो कर सकते हैं जो बचा है उसे रख पाएंगे हम नहीं जाएंगे घर खेत मे ही रह लेंगे | लेकिन उनका यह कहना सही नहीं है क्युकी यह बिमारी शुरू में दिखती नहीं है | इसीलिए प्रसाशन का यह कदम ठीक है बस समय से उन्हें सुविधाएं मिलती रहें