चित्रकूट जिले के गाँव इटवा के आदिवासी बस्ती में ट्रांसफार्मर को जले हुए लगभग एक महीने बीत चुके हैंलेकिन विभाग द्वारा बदलवाया नही गया है। आदिवासी परिवारों का आरोप है कि ओवरलोडिंग के चलते यह समस्या पिछले एक महीने से बनी हुई है।
जिला चित्रकूट, ब्लॉक रामनगर गांव इटवा दलित बस्ती में लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि दो हजार की आबादी में लगा ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं उठा पा रहा है। जिससे आये दिन बिजली की समस्या बनी रहती है।
बिल तो आता है पर बिजली नहीं
गाँव निवासी देशराज ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत घर में फ्री कनेक्शन हो रहे थे तो उनके घर में भी बिजली लगी है। दो हजार की आबादी में एक ही 11 हजार वोल्टेज का ट्रांसफार्मर लगाया और सबके घर की बिजली उसी से खिंची गई है। लोडिंग की वजह से ट्रांसफर आये दिन जला रहता है न घर में बिजली जल पा रही है और न ही विभाग सुनवाई कर रहा है की एक और ट्रांसफार्मर लगवाये।
आपको बता दें कि इटवा आदिवासी बस्ती में टोटल कोल आदिवासी लोग रहते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों के घरों में सौभाग्य’ योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की थी। उसी क्रम में 2020 में इस गाँव में भी बिजली लगी थी। लोगों को खुशी थी जो अब तक ढ़िबरी, लालटेन की रौशनी में गुजारा करते आये हैं उनकी सरकार ने सुन ली है अब उनके घर में भी बिजली आएगी लेकिन ऐसे बिजली लगवाने का क्या फ़ायदा जिसका लाभ ग्रामीण उठा ही न पायें?
ये भी पढ़ें- बाँदा : सालों बाद लगे बिजली के खंभे टूटे, जेई ने ज़िम्मेदारी से झाड़ा पल्ला
सूरज डूबने से पहले ही बना लेते हैं खाना….रानी
राजकुमार और रानी का कहना है कि पहले कोटेदार के यहाँ मिटटी का तेल मिलता था जबसे बिजली लगी वह भी बंद है। 70 रुपया लीटर मिटटी का तेल ब्लैक में खरीदकर जला रहे हैं। सूरज डूबने से पहले सबके घर में खाना बन जाता है। बरसात का दिन है कीड़े-मकोड़े टहलते रहते हैं डर बना रहता है। ग्रामीणों ने कई बार चंदा इकठ्ठा करके ट्रांसफार्मर बनवाते हैं 10-15 दिन चलता है उसके बाद फिर से ख़राब हो जाता है। पिछले एक महीने से ग्रामीण बिजली की आँख मिचौली से परेशान हैं। उन्होंने मुंहजुबानी और लिखित शिकायत भी की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
क्या कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी
अनिल कुमार सिंह उपखंड अधिकारी बोड़ी पोखरी पावर हाउस ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई सूचना या दरखास नहीं मिली है। गाँव में जाकर इसकी जाँच की जायेगी ऐसी कोई समस्या है तो ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा। बिजली कटने का कारण पूछने पर बताया कि उन लोगों ने बिजली का बिल नहीं जमा किया है इस वजह से बिजली काटी जा रही है। बिजली बिल जमा कर देंगे तो बराबर बिजली आने लगेगी।
इस खबर की रिपोर्टिंग सहोदरा देवी द्वारा की गयी है।
ये भी पढ़ें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)