चित्रकूट : ब्लॉक रामनगर, गाँव बरिया में साल 2002 में बारात घर बना था। ग्रामीणों के अनुसार, बारात घर में न तो पानी की सुविधा है और न ही अन्य कोई ज़रूरी सुविधाएं। अब बारात घर जाने तक का रास्ता नहीं है। बारात घर में सुविधाएँ न होने की वजह से ग्रामीणों को बगीचे में शादी करवानी पड़ती है। उनका दोगुना खर्चा हो जाता है। उन्होंने कई बार प्रशासन से बारात घर में सुविधाओं का इंतज़ाम के लिए कहा पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी देखें – छतरपुर : गर्मी शुरू होते ही बूंद-बूंद पानी को तरसने लगे लोग
गाँव की प्रधान सावित्री देवी से जब खबर लहरिया ने बात की तो उन्होंने कहा, बारात घर के लिए बीडीओ को लिखित में दिया गया था पर कुछ नहीं हुआ।
वहीं विकास खंड अधिकारी धनंजय सिंह का कहना था उनकी प्रधान से बारात घर को लेकर बात हुई थी। वह जल्द ही बारात घर में पानी आदि की सुविधाएँ मुहैया कराएंगे।
ये भी देखें – दलित हूँ तो क्या सामाजिक पर्व में नहीं जा सकती ?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें