चित्रकूट: लॉकडाउन में बिजली नही, ग्रामीण हुए परेशान :जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव छिवलहा मजरा मंगल का पुरवा यहां 2 साल पहले सौभाग्य योजना से बिजली के तार हमने लग गये हैं पर अभी तक वहां बिजली थी सप्लाई नहीं हुई लोग अंधेरे में रहते हैं मिट्टी का तेल घी नहीं मिलता है दूसरे गांव चार्जिंग स्टार्च कर लाते हैं कुछ देर के लाने जला लेते हैं इसके बाद पूरी रात अंधेरे में ही रहते हैं जंगल किनारे गांव है बरसात मे साफ बिछ्छू निकलते है गांव कई घटना भी हो गये है कइयो बार मऊ तहसील या बिजली विभाग मे लिखित दिये है पर अभी तक गांव लाइट नही जली मुबाइल जार्च करने दो किलो मीटर दूरी गांव जाते नहीं तो स्विच ऑफ रहता है इस समय करोना वाइरस बीमारी चल रही है लाइट ना होने टी बी में समाचार नहीं दे पाते किस तरह से बचाया या उपाय करना चाहिए यदि हमारे यहा लाइट होती मै हर जगह के समाचार देख पाते लोगो का कहना है की यहा पैतिस कनेक्शन है पहिले लोगो के यहा मीटर बैठ गये है और फोन मे बिल भी आ गया है कुछ लोगो के इस समय गर्मी का महिना है रात मे मच्छर बहत लगते यदि लाइट होती तो हम पंखा चला सकते काम पूरा है पता नही क्या कारण है बिजली नही जलती है मऊ बिजली विभाग के जेई रविगुप्ता का कहना है वहा सौभाग्य योजना से काम चल रहा था अभी कुछ काम बाकी वहा बहुत जल से ही बिजली सप्लाई करवाया जायेगा अभी कुछ मजरा मे काम पूरा नही हुआ था इस कारण बिजली नही जल रही थी अब बहुत जल्द सप्लाई दी जायेगी
चित्रकूट: लॉकडाउन में बिजली नही, ग्रामीण हुए परेशान
पिछला लेख