जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर गांव भखरवार में लगभग दस साल से विकास नहीं हुआ चाहे नाली की बात करें या सड़क की| लोगों के घरों तक कीचड़ से सड़क भरी है| निकलने की जगह नहीं है न ही घरों के पानी नाली की वजह से बह पार रहे हैं| लोगों का कहना है की वोट मांगने सब आते हैं तब समस्या दिखती है लेकिन जीतने के बाद भूल जाते हैं तब चारो तरफ विकास दिखता है| वहीँ सचिव का कहना है दो सौ मीटर सड़क है उसे इस बार कार्ययोजना में डाला गया है बजट आने पर सबसे पहला काम यही होना कि इस गाँव में नाली खडंजा का निर्माण हो|