जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव बसिंहा में रहने वाले लोगों की आबादी लगभग हज़ार लोगों की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास रहने के लिए आवास नहीं है। इसी वजह से वह पन्नी डालकर रहते हैं। सरकार ने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को साल 2022 तक आवास देने का वादा किया था लेकिन इस गांव की हालत को देखकर लगता है कि यहां कभी योजना पहुंची ही नहीं।
लोगों ने आवास के लिए कई बार ऑनलाइन आवेदन भी किया। प्रधान से भी कहा और पैसे भी खर्च किये। इतनी कोशिशों के बावजूद भी उन्हें आवास नहीं मिला।
ये भी देखें- कई पंचवर्षीय बीती पर नहीं हुआ विकास- ग्रामीण
जब हमने इस बारे में प्रधान बात की तो प्रधान का कहना था कि लगभग 70 आवास पिछले प्रधानी में आए थे। उनके कार्यकाल में आवास नहीं आये हैं। उन्होंने अपनी तरफ से आवास के लिए 50 लोगों के नाम की लिस्ट बनाकर भेजी है।
मामले को लेकर रामनगर के बीडीओ धनंजय सिंह का कहना है कि उनकी तरफ से आवास दिए जा रहे हैं। जो आवास के पात्र हैं उन्हें सरकार की तरफ से योजना का लाभ मिलता है।
ये भी देखें- छतरपुर: यह कैसा विकास? सालों पहले डली पाइपलाइन में आजतक नहीं आया पानी!
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)