जन चौपाल: जिला चित्रकूट के मऊ ब्लॉक में स्थित गांव खण्डेहा में एक जन चौपाल लगाई गई है। इस जन चौपाल का उद्देश्य गांव की जनता की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए कदम उठाना है। अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को रखने से लोगों को सुना जाता है लेकिन बाद में कोई कदम नहीं उठाया जाता है। खण्डेहा गांव में एक बार यह जन चौपाल पहले भी आयोजित की गई है, परंतु समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। अहिरपुरवा के डेरा में अब तक नाली,खंड़जा,आवास, शौचालय और पानी की व्यवस्था के बारे में कोई कदम नहीं उठाया गया है। बरसात के मौसम में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है और नदी में शौच करना पड़ता है, जिससे सुरक्षा की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। विकास के कई काम तो सिर्फ कागज में ही बाकी हैं।
ये भी देखें – प्रयागराज : सरकार की जन चौपाल भी ग्रामीण क्षेत्रो में असफल
मऊ बी.डी.ओ दिनेश कुमार मिश्र का कहना है कि सरकारी आदेशानुसार हर शुक्रवाए को हर ग्राम पंचायत में जन चौपाल आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य कृषि विभाग और समाज कल्याण विभाग के विकास अधिकारियों को जनता की समस्याओं के बारे में सुनने और समाधान के लिए कदम उठाने का है।
ये भी देखें – पाकिस्तान से चित्रकूट पहुंचे हिंदू परिवार
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’