जिला चित्रकूट के ब्लाक मऊ में मेन रोड का बुरा हाल हो चुका है। जो सड़क कर्वी से इलाहाबाद जाती है, वो बरसात शुरू होते ही पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस सड़क पर मऊ थाना, कचेहरी आदि भी स्थित हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन पर इसकी नज़र नहीं पड़ रही।
ये भी देखें – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही आई सड़कों में दरार, पीएम ने बताया था विकास का रास्ता
आवागमन कर रहे लोगों का कहना है कि उन्हें आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। जगह-जगह गड्ढे हैं, कीचड़ जमा है। लोगों की मोटरसाइकिल फंस जाती है, कपड़े गंदे हो जाते हैं, कई बार जाम भी लग जाता है और लोगों को घंटों जाम में फँसा रहना पड़ता है। आस पास मौजूद दुकानदारों ने बताया कि पानी के निकास का कोई रास्ता नहीं है, इसलिए बारिश का पानी सड़क पर ही जमा रहता है। न ही कोई सफाई करने आता है और न ही टूटी पड़ी सड़क बनवाने के लिए कोई कदम उठाया जाता है। लोगों ने बताया कि जब से बरसात का मौसम शुरू हुआ है, तब से यही हाल है। लोगों ने कई बार शिकायत करी, एप्लीकशन भी दी लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि उन्होंने चित्रकूट में कुछ दिन पहले ही कार्यभार संभाला है, इसलिए उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन वो जूनियर इंजीनियर से बात करके मामले की जांच करवाएंगे और उचित कार्यवाही करेंगे।
ये भी देखें – महोबा: बालू लदे ओवरलोड ट्रक से टूटी सड़क
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’