चित्रकूट के रामनगर के वाराणसी गांव में भदोही से सालों पहले पलायन करके आए कुछ ऐसे गरीब लोग रहते हैं, जिनके पास कोई भी सरकारी सुविधा नहीं है। लोगों का कहना है कि ये पन्नी डालकर सड़क के किनारे रहते हैं और मात्र 400-500 रूपए का रोज़गार पा पाते हैं। ये लोग काम की तलाश में भी कई बार प्रधान के पास गए हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई काम नहीं हुआ है।
ये भी देखें – मिट्टी के बर्तन के फायदे, नुकसान व उपयोग का तरीका जानें
लोगों ने बताया कि उनके पास वोटर कार्ड भी है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आवास योजना जैसी कई और योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जब-जब उन्होंने किसी सरकारी योजना की मांग की है तब उन्हें ये बोलकर मना कर दिया गया है कि वो लोग पलायन करके यहाँ आए हैं और किसी भी योजना के हक़दार नहीं है।
ग्राम प्रधान कामता प्रसाद का कहना है कि वो जल्द ही जाकर इन लोगों से मुलाक़ात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनकर कुछ निष्कर्ष निकालेंगे।
ये भी देखें – छतरपुर: सालों से नहीं मिल रहा राशन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’