प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ पर हर घर में तिरंगा फहराने का अभियान चलाया है। इस अवसर पर जिला चित्रकूट गांव खैरी की रहने वाली पूर्व सरपंच, प्रियंका पांडेय ने लोगों की जागरूकता के लिए एक गीत गाया है जिसका नाम है,’भारत माँ का तिरंगा प्यारा, हमें हर घर में फहराना है।’
ये भी देखें – फूलन देवी ने अकेले दम पर बच्चों का भविष्य बनाने की संभाली कमान। कोशिश से कामयाबी तक
इस गीत को इनके पति सुनील पांडेय ने लिखा है जो कि समाज सेवक एवं पत्रकार है। इन दोनों ने पर्यावरण से समबन्धित और समाज से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं, उन पर गीत लिखा और उसे गाया। कोरोना काल के दौरान प्रियंका और इनके पति ने इन गीतों को गाया और गाने को यूट्यूब एवं फेसबुक पर डाला। इस गाने से दोनों ने चित्रकूट जिले में खूब लोकप्रियता प्राप्त की। इन दोनों का उद्देश्य बस इतना है कि इनके गीत जनता तक पहुंचे और उनसे उन्हें जागरूकता प्राप्त हो।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : ‘कजलिया’ नई फसल की उन्नति का प्रतीक
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’