खबर लहरिया औरतें काम पर चित्रकूट : मिलिए महिलाओं की रोल मॉडल सूरजकली से, कोशिश से कामयाबी तक|

चित्रकूट : मिलिए महिलाओं की रोल मॉडल सूरजकली से, कोशिश से कामयाबी तक|

जिला चित्रकूट, ब्लाक मनिकापुर, गांव पठागढ़ा की रहने वाली सूरज कली का कहना है कि 7 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी। ससुराल वाले मुझे गलत नज़रिये से इस्तेमाल करते थे और दूसरों के यानि की बड़े जाति के घर मुंह दिखाई के लिए ले जाते थे तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होता था। कई बार उनके साथ हिंसा हुई और उन्होंने बर्दास्त किया। पढ़ी-लिखी न होने के चलते उन्हें कोई जानकारी नहीं होती थी। जब सब बर्दास्त के बाहर हो गया तो वह अपने मायके आ गई।

Chitrakoot news, know about Surajkali, role model for many women in our series koshish sai kamyaabi tak

ये भी देखें – ललितपुर : यौन उत्पीड़न झेल चुकी महिलाओं को बनाऊँगी आत्मनिर्भर- दीपाली, कोशिश से कामयाबी तक

सूरजकली की माता-पिता ने सूरजकली के लिए अलग घर बनवा दिया। और उनके पति के नाम ज़मीन लिखवा दी दोनों मायके में ही रहने लगे।

Chitrakoot news, know about Surajkali, role model for many women in our series koshish sai kamyaabi tak

2014 में सूरजकली ने दूसरी शादी कर ली और अलग-अलग संस्थाओं के साथ काम करके वह आज खुशहाल जीवन जी रही हैं।

ये भी देखें – 14 साल की उम्र में बनीं दूध विक्रेता – कोशिश से कामयाबी तक

14 साल की उम्र में बनीं दूध विक्रेता – कोशिश से कामयाबी तक

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke