चित्रकूट जिले के कर्वी के कुबेर गंज मोहल्ले में आज 2 अक्टूबर को रुक्मणि सेवा संस्थान के संस्थापक कुमार अतुल ने स्थापना दिवस पर किन्नर समुदाय की पूजा की। उनका कहना है कि वह स्थापना दिवस पर किन्नर की पूजा इसलिए करते हैं ताकि सामज में इसके ज़रिये अच्छा सन्देश जाए। समाज के लोग जो किन्नर को अशुभ मानते हैं या फिर उनसे नफरत करते हैं, उन्हें भी यह लगे की किन्नर भी समाज का हिस्सा है। उन्हें भी समाज में उस तरह का मान-सम्मान मिलना चाहिए जिसका उन्हें अधिकार है। वह लोगों से यह नहीं कहते हैं कि लोग किन्नरों की पूजा करें बल्कि वह चाहते हैं कि लोग किन्नरों का मन से सम्मान करें।
ये भी देखें –
किन्नर का दर्द, किन्नर भी नहीं समझते – मुस्कान के संघर्ष की कहानी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’