चित्रकूट जिले के रामनगर ब्लॉक के कई गाँवों में बने सार्वजनिक शौचालय सिर्फ ढाँचे की तरह खड़े कर दिए गए हैं। न तो उन शौचालयों में पानी की व्यवस्था है और न ही पानी की टंकी रखी गयी है। शौचालय में हमेशा ताला लटका रहता है। लोगों का आरोप है कि इसका कोई देखभाल करने वाला भी नहीं है।
ये भी देखें – समस्तीपुर : शौचालय न होने से परेशान ग्रामीण महिलाएं
खबर लहरिया ने इस बारे में रामनगर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख गंगाधर मिश्रा से बात की। उन्होंने बताया कि शौचालय के लिए मीटिंग हुई थी। सफाई के बाद सभी शौचालय चालू हो जाएंगे।
ये भी देखें –
चित्रकूट : शौचालय न होने से दूसरों के खेत में शौच करने को मज़बूर लोग
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’