जिला चित्रकूट के ग्राम कालूपुर पाही के रहने वालें लोगों को मत्स्य विभाग के आदेश पर डीएम विभाग द्वारा घर खली करवाने का नोटिस ज़ारी किया गया है। यह नोटिस 3 जनवरी 2023 को ज़ारी किया गया था। लगभग 56 घरों को गिराने का आदेश दिया गया है। नोटिस के मुताबिक गाँव में एक तालाब है जहाँ पर घर बने हुए हैं और वो तालाब मत्स्य विभाग के अंदर आता है।
ये भी देखें – ललितपुर : डेढ़ सौ एकड़ खेती हर साल तालाब के पानी से बर्बाद
लोगों का कहना है कि वह यहाँ पर इतने सालों से रह रहे हैं। कुछ लोगों ने तो अपने घर की रेजिस्ट्री भी करवा रखी है। नोटिस में घर खाली करवाने की समय सीमा 1 महीने की दी गयी थी। दोबारा विभाग वाले आये थे और उन्होंने 1 हफ्ते की और मोहलत दी है। इसके बाद वह घर गिरा देंगे।
वहीं गाँव की प्रधान, सहाना बेगम के ससुर ने बातचीत में बताया कि कुछ ही घर ऐसे हैं जो की मत्सय विभाग के तालाब के पास हैं और उनकी वार्ड संख्या भी अलग है। उन्होंने कहा की कुछ घर उन्होंने बना कर दिए बाकी लोगों ने खुद से यहाँ अपना घर बसाया है।
वहीं गाँव के लेखपाल ने बताया कि सरकार की तरफ से यह आदेश आया है तो घर खाली करना ही पड़ेगा। लोगों के पास और कोई चारा नहीं है इसके अलावा क्योंकि घर तो टूटेगा ही।
मतस्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि तालाब कपड़े धोने और पशुओं के पानी पीने के लिए है ना की वहाँ पर घर बनाने के लिए हैं।
ये भी देखें –
अयोध्या : 20 साल से नहीं हुआ है इस गाँव के तालाब का सुंदरीकरण
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’